फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन कलाकार हुए हैं इन्हीं में से एक हैं दीपक पाराशर जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऐसे काम और खुलासे किए जिस वजह से हर कोई हैरान रह गया। उनके पिता आर्मी में थे जिस वजह से अलग-अलग शहरों में शिफ्टिंग होती रहती थी अपने कॉलेज के समय में जब वह दिल्ली में पढ़ाई कर रहे थे तब उन्हें पता चला कि मिस्टर इंडिया नामक कंपटीशन हो रहा है।
उन्हें दोस्तों ने बताया कि इस कंपटीशन से पहले मिस्टर दिल्ली और मिस दिल्ली का कंपटीशन भी होगा। वो बिना किसी तैयारी के साथ मौके पर पहुंच गए और सारे राउंड में भाग लिया। किस्मत इतनी अच्छी रही कि वह मिस्टर दिल्ली बन गए। इसके बाद उन्होंने मिस्टर इंडिया कंपटीशन में भाग लिया और यहां भी जीत अपने नाम कर ली।
मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने के बाद दीपक ने एक्टिंग की और रुकना करते हुए असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई। धीरे-धीरे फिल्मों में काम करना शुरू किया कई बड़े चेहरों के साथ काम किया लेकिन खुद की इंडिविजुअल पर्सनेलिटी नहीं बना पा रहे थे। इसी बीच इन्होंने अपनी ही एक सरिता नामक फैन से शादी कर ली। शादी के बाद एक बेटी हुई जो 5 महीने की ही हुई थी और एक्टर को किसी अवॉर्ड फंक्शन में दुबई बुलाया गया। यह वहां पर बोट में अपने दो साथियों के साथ घूमने के लिए गए थे जो एक्सीडेंट का शिकार हो गई। दोनों साथी मौके पर ही खत्म हो गए और इन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका। उस एक्सीडेंट के बाद दीपक व्हीलचेयर पर आ गए थे।
पत्नी और बच्चे भी छोड़ कर चले गए थे धीरे-धीरे पैरों पर चलना शुरू किया लेकिन बॉलीवुड में कोई काम नहीं दे रहा था। यही वजह रही कि इन्होंने बी ग्रेड फिल्मों की ओर रुख किया और हॉरर फिल्मों में नजर आए इनसे उन्हें पैसा तो मिल रहा था लेकिन पहचान नहीं मिल पा रही थी। बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उनके साथ काम करने को तैयार नहीं थे। एक्टर ने टेलीविजन की ओर रुख किया और धीरे धीरे उन्हें पहचान मिलने लगी। इसके बाद ये बिग बॉस के सीजन वन में दिखाई दिए जहां इन्होने अपने बारे में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो एक गे हैं, उनके इस खुलासे से लोग हैरान हो गए। कुछ ने उन्हें सपोर्ट किया और कुछ टांग खींचते दिखाई दिए। इसके बाद वो कुछ खास काम नहीं कर सके और जिंदगी थम सी गई। अब वो कुछ समय भारत में रहते हैं और कुछ समय विदेशों में बिताते हैं।