फिल्म पठान (Pathaan) से जुड़ी कोई ना कोई नई अपडेट रोज सामने आ रही है. बीते दिनों यह ये खबर आई थी कि फिल्म का नाम बदला जाएगा और सीन में बदलाव किए जाने के लिए रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है।
लेकिन अब मेकर्स की ओर से दिए गए अपडेट के बाद यह जानकारी सामने आई है कि 10 जनवरी को पठान का ट्रेलर रिलीज किया होगा और फिल्म के नाम में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए लिखा 10 जनवरी को फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज होगा. जबसे फिल्म का गाना रिलीज हुआ है तब ही से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के कपड़ों पर काफी बवाल देखा जा रहा है। देशभर में फिल्म को रिलीज ना होने देने और बॉयकाट करने की बात भी देखी गई।
अब फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी और इसके 2 हफ्ते पहले 10 जनवरी को ट्रेलर पेश किया जाएगा। ट्रेलर लेट होने के पीछे यह वजह सामने आई थी कि इसके नाम को बदलने पर विचार किया जा रहा है। तरण आदर्श ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक फिल्म के नाम को नहीं बदला जा रहा है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ चेंज करने के आदेश जरूर दिए है।