बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के खत्म होने के बाद अब दर्शकों को बेसब्री से बिग बॉस 17 का इंतजार है और इससे जुड़ी कोई ना कोई खबर लगातार सामने आ रही है। हाल ही में इसका प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जो दर्शकों को बहुत पसंद आया है और इसमें सलमान खान को यह बताते हुए देखा गया है कि इस बार शो की थीम कैसी होने वाली है।
शो के मार्क्स ने एक टीचर वीडियो जारी किया है जिसमें सलमान खान को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि अब तक आपने बिग बॉस की आंख देखी होगी लेकिन अब वह दिल दिमाग और दम दिखाते हुए दिखाई देंगे। एक्टर की बात से यह जाहिर है कि इस बार बिग बॉस मैदान में उतरकर कंटेस्टेंट के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। की थीम के साथ इस बार कौन सा ऐप भी अलग होने वाला है सिंगल वर्सेस डबल्स की थीम के बारे में भी जानकारी आ रही है और इसके लिए कुछ लोगों के नाम भी सामने आए थे। शो में पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट के लिए कई तरह के नियम कायदे भी लागू किए जाएंगे और समय-समय पर इनमें बदलाव होता रहेगा।
प्रोमो वीडियो सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट शो को देखने के लिए काफी ज्यादा बढ़ गई है लेकिन फिलहाल इसकी प्रीमियर डेट का ऐलान नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल अपनी फिल्म टाइगर 3 में व्यस्त चल रहे हैं लेकिन जल्दी इस शो को शुरू किया जाएगा और 15 से 20 अक्टूबर के बीच इसका प्रीमियम हो सकता है।