अलीबाबा दास्तान ए काबुल में लीड एक्टर का किरदार निभा रहे शीजान खान (Sheezan Khan) इस वक्त सीरियल की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के मामले में जेल में बंद है। एक्टर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और अब बताया जा रहा है कि सीरियल में उन्हें रिप्लेस करने की तैयारी कर ली गई है। मेकर्स ने शो के लिए अभिषेक निगम (Abhishek Nigam) को अप्रोच किया है और इसका प्रोमो जल्द ही सामने आने की बात कही जा रही है।
वहीं शो में तुनिशा के कैरेक्टर के बारे में फिलहाल मेकर्स ने कुछ भी डिसाइड नहीं किया है। इस किरदार को रखा जाएगा यह खत्म कर दिया जाएगा यह अभी तय नहीं हुआ है। पहले यह कहा जा रहा था कि शो को बंद किया जाने वाला है लेकिन मेकर्स का कहना है कि अब नए रूप में इसे दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।
बता दें कि शो में तुनीशा और शीजान की केमेस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आती थी लेकिन एक्ट्रेस ने अपने को स्टार के मेकअप रूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में जांच जारी है।