बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) लगातार चर्चा में बनी हुई है और फिल्म को लेकर विरोध और प्रदर्शन दोनों देखने को मिल रहा है। जहां कुछ राज्यों में इसे बैन किया गया है तो वहीं कुछ जगह पर इसे टैक्स फ्री भी किया गया है।
इसी बीच फिल्म के क्रू मेंबर को अनजान नंबर से धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक क्रू मेंबर को यह कहा गया है कि फिल्म की कहानी को लोगों के सामने लाकर अच्छा नहीं किया गया है और तुम्हें घर से अकेले बाहर नहीं निकलना चाहिए।
नंबर में इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो को दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी और क्रू मेंबर को सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है। हालांकि, अभी लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। फिल्म के प्रदर्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर यह अब तक 35 करोड़ का कनेक्शन कर चुकी है उन लोगों को कहानी आकर्षित कर रही है।