बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को इन दिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका के साथ उन्हें ट्रोल करने वालों को जबरदस्त जवाब देते हुए देखा जा रहा है। एक बार फिर उन्होंने अर्जुन कपूर और उनके रिश्ते पर सवाल उठाने वाले लोगों का मुंह बंद कर दिया है।
शो के दौरान मलाइका यह कहती दिखाई दी उनकी लोगों का कहना है कि मैंने अपने से कम उम्र के लड़के के साथ रिश्ता बनाकर उसके जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि वह कोई स्कूल जाने वाला या कॉलेज जाने वाला बच्चा नहीं है जो मेरे पीछे अपनी क्लास वर्क कर रहा है। रोड पर उसे पॉकिमोन पकड़ने से रोकने के लिए मैं उसके पीछे पीछे नहीं जा रही हूं। वो एक मैच्योर और समझदार मर्द है।
इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह समझदार है मैं समझदार हूं और जब हम दो एडल्ट एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं तो लोगों को क्या दिक्कत हो रही है। हैरानी की बात तो ये है कि उन्होंने ये सारी बातें स्टैंडअप कॉमेडी के अंदाज में कही। इन बातों से ट्रोल करने वालों का मुंह कुछ समय के लिए तो बंद हो ही जाएगा।