तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को इन दिनों लगातार मीडिया और पैपराजी पर भड़कते हुए देखा जा रहा है। किसी न किसी बात पर वो अक्सर ही मीडिया पर भड़क जाती हैं। अब एक बार फिर वो ये कहती नजर आई कि मैं किसी की चमचागिरी नहीं करूंगी।
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जानती हूं की पैप्स मेरा पीछा कर रहे हैं। लेकिन मेरे कार के अंदर जाने के बाद वो गेट पकड़ कर मुझे चिढ़ाते हैं। इस तरह से बर्ताव करना किसी की प्राइवेसी में दखल डालना है। अगर अपनी प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए चिढ़ने पर कोई मुझे घमंडी कहता है तो खुलकर कहे क्योंकि मैं किसी भी चमचागिरी नहीं कर सकती हूं।
एक्ट्रेस इन दिनों लगातार अपने उन वीडियो के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं जिसमे वो मीडिया और पैपराजी पर भड़क रही हैं। इसे लेकर उनकी जमकर आलोचना भी की जा रही है। इसके अलावा वो अपनी ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ब्लर के चलते भी सुर्खियों में हैं जिसे उन्होंने अपने प्रोडक्शन में तैयार किया है।