बॉलीवुड की खूबसूरत और बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) हमेशा किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर वो अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है।
स्वरा भास्कर ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह किसी मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन कैप्शन ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ये प्यार हो सकता है।
उनकी तस्वीर और इस पर लिखे कैप्शन को देखने के बाद फैंस ने सवालों की झड़ी लगा दी है। कोई पूछ रहा है कि आपके साथ फोटो में कौन है? तो किसी का सवाल है कि यह आपका बॉयफ्रेंड है क्या? इस तरह के तमाम सवाल फोटो के कमेंट बॉक्स में नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को बधाई देना भी शुरू कर दिया है।