सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाल ही में नया मोड़ उस वक्त सामने आया जब महा ठग ने एक चिट्ठी लिखते हुए इस बात की जानकारी दी कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) को उसके और जैकलीन (Jacqeline) के रिश्ते से जलन होती थी। लंबे समय से जेल की हवा खा रहा सुकेश अब बौखला चुका है और यह जान चुका है कि वह जल्द जेल से बाहर नहीं आने वाला है। यही वजह है कि वह इस तरह की बातें कर रहा है क्योंकि जैकलीन और उसके रिश्ते से नोरा को जलन होती हो या ना होती हो उस बात का इस money-laundering से भला क्या संबंध हो सकता है।
इस मामले में अब तक कई तरह के पहलू निकल कर सामने आए हैं जैकलीन ने यह कहा है कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि सुकेश की असलियत क्या है और उन्हें फंसाया गया है। नोरा ने कहा है कि पहले उन्हें फंसाने की कोशिश की गई लेकिन जब उन्हें लगा कि चीजें कुछ ठीक नहीं चल रही है तो उन्होंने सुकेश उससे कांटेक्ट खत्म कर दिया था।
हालांकि, जिस व्यक्ति ने इतने बड़े इस काम को अंजाम दिया और न जाने कितने लोगों को पैसों और अन्य चीजों का लालच देकर अपने जाल में फंसाता रहा उसका किसी भी रिश्ते में होना थोड़ा नामुमकिन सा मालूम पड़ता है। लेकिन जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए और केस को उलझाने के लिए उसने जो नया पैंतरा आजमाया है वह कहीं ना कहीं थोड़ा हैरान कर देने वाला है।