200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से लगातार पूछताछ की जा रही है। बुधवार को फिर उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट बुलाया गया जहां पर उन्होंने बताया कि सुकेश ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
एक्ट्रेस ने बताया कि सुकेश और उसकी सहयोगी पिंकी ईरानी ने एक सरकारी अधिकार के रूप में उनसे मुलाकात की थी। ठग ने खुद को सन टीवी के मालिक बताया था और कहा था कि तमिलनाडु कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता उसकी मौसी हैं। सुकेश ने खुद को जैकलीन की एक्टिंग का फैन बताते हुए दक्षिण भारत में उनके साथ फिल्मी प्रोजेक्ट पर काम करने को कहा था।
एक्ट्रेस ने बताया कि सुकेश ने मेरा करियर, मेरी जिंदगी पूरी तरह से नर्क बनाकर रख दी है। उसे जब ठगी के मामले में जब उसे गिरफ्तार किया गया तब मुझे उसकी असलियत की जानकारी लगी। एक्ट्रेस ने उन्हें पिंकी ईरानी द्वारा गुमराह करने की बात भी कही है।