बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में इन दिनों अलग-अलग तरह के हंगामे देखने को मिल रहे हैं। कंटेस्टेंट यहां कभी एक दूसरे से दोस्ती करते हैं तो कभी लड़ते झगड़ते दिखाई देते हैं। यहां पर दो कंटेस्टेंट ऐसी भी हैं जिन्होंने शो की शुरुआत में तो एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया था। लेकिन समय के साथ ही पता चलता गया कि यह दोस्त नहीं है बल्कि एक दूसरे की दुश्मन हैं।
हम बात कर रहे हैं टीना दत्ता (Tina Datta) और श्रीजीता डे (Sreejita) की। श्रीजीता शो से बाहर हो गई थी लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है और वह सौंदर्या से बात करते हुए टीना के बारे में कुछ ऐसी बातें कहती दिखाई दी जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन पर गुस्सा निकालते दिखाई दे रहे हैं।
श्रीजीता डे (Sreejita) ने बताया कि टीना दत्ता (Tina Datta) को लड़कों का अटेंशन लेना पसंद है वह बिना इसके नहीं रह सकती हैं उन्होंने अब तक कई घरों को तोड़ने की कोशिश की है यही वजह है कि वह अब तक अपना घर नहीं बसा पाई है। बिग बॉस के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से उनका यह वीडियो शेयर किया गया है।
वीडियो सामने आने के बाद इस पर रिएक्शन देते हुए लोगों का कहना है कि श्रीजीता (Sreejita) ने टीना दत्ता (Tina Datta) के बारे में जो भी बातें कही है वह बिल्कुल गलत है उन्हें किसी लड़की के बारे में इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। लोगों ने श्रीजिता को उनकी बातों की वजह से गलत ठहराया है।