सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somi Ali) हमेशा ही उन पर कोई ना कोई आरोप लगाती नजर आती हैं। एक्ट्रेस ने कई बार इस बारे में कहा है कि सलमान ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज किया करते थे और उनका शारीरिक शोषण किया गया है। लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सोमी अली ने कहा कि सलमान खान के साथ रिश्ते में रहने के दौरान हर कोई ये जानता था कि मेरा शारीरिक शोषण किया जा रहा है।
एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सलमान अकेले रहने के अलावा मेरे घर की नौकरानी के सामने भी मारपीट और गाली गलौच किया करते थे।ये सब देख कर घर की निकरानी बेडरूम का दरवाजा खटखटाकर मेरे साथ इस तरह का बर्ताव नहीं करने की गुहार लगाती रहती थी। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मेरे चेहरे और शरीर के घाव छुपाने के लिए मेरे मेकअप आर्टिस्ट एक्स्ट्रा मेकअप लगाते थे, ताकि किसी को निशान नजर ना आए। एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि सलमान को अपनी हरकतों के लिए मुझसे माफ़ी मांगनी चाहिए।