सलमान खान (Salman Khan) के भाई और एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) कैमरा की चकाचौंध से दूर रहना ज्यादा पसंद करते हैं। उन्हें कम मौके पर देखा जाता है लेकिन फिर भी किसी ना किसी बात के चलते वह सुर्खियों में आ ही जाते हैं। अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक्सीडेंट में घायल हुई एक महिला की मदद करते दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक सेलिब्रिटी फोटोग्राफर में सोहेल का यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला का एक्सीडेंट हो गया है और वह सड़क किनारे जख्मी हालत में बैठी हुई है। तभी सोहेल अपने साथियों के साथ वहां पर पहुंचते हैं और महिला को गोद में उठाकर गाड़ी में ले जाते हैं ताकि उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके।
सोहेल का वीडियो सामने आने के बाद सभी उनकी दरियादिली की तारीफ करते हुए दिखाई दिए। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि पहली बार किसी एक्टर को इस तरह से आम आदमी की मदद करते हुए देख रहा हूं। दूसरे यूजर का कहना था कि वाकई में नेक दिल इंसान है। एक अन्य यूजर ने कहा कि हमें ऐसे लोगों की बहुत जरूरत है। इसके अलावा कई लोग उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दिए।