बीते दिन सिंगर जुबिन नौटियाल से जुड़ी एक खबर ने सभी को चौंका दिया था। सीढ़ियों से गिरकर चोटिल होने के बाद सिंगर को अपने हाथ का ऑपरेशन। करवाना पड़ा। लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जुबिन पहले से बेहतर हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है।
जुबिन के चोटिल होने की खबर सामने आने के बाद फैंस लगातार उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे थे। फैंस की दुआ रंग लाई है और सिंगर ने ट्वीट करते हुए बताया कि वो पहले से बेहतर हैं और उन्हें छुट्टी मिल गई है। उन्होंने ये भी कहा कि भगवान मुझे देख रहे थे और उन्होंने मुझे बड़े हादसे से बचा लिया। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।
जुबिन में जो तस्वीर शेयर की है उसमे उनके एक हाथ में पट्टी है और दूसरे हाथ से वो खाना खा रहे हैं। बीते दिन सीढ़ियों से गिरने के बाद उनको कोहनी टूट गई थी और सिर, पसलियों में भी चोट लगी थी।