पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) और उनकी पत्नी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के रिश्ते को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार खबरें सामने आ रही है। ये कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और यह तलाक लेने वाले हैं। इसी बीच शोएब ने एक मुकाम हासिल किया है जिसके बाद वह यह कहते दिखाई दिए कि वह अभी खत्म नहीं हुई हैं।
शोएब T20 क्रिकेट में 15 खिताब जीतने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर ब्रावो हैं। लंका प्रीमियर लीग जीतने के बाद अपने जश्न का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर करते हुए लिखा कि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं।
पिछले कुछ दिनों से लगातार शोएब और सानिया के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही है। लेकिन फिर भी शोएब लंका प्रीमीयर लीग खेलने के लिए मैदान में उतरे। हालांकि, यहां फाइनल में उनका बल्ला नहीं चला लेकिन फिर भी उन्होंने अपने नाम खिताब भी किया।