बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) का गाना बेशर्म रंग जबसे रिलीज हुआ है इसे लेकर गजब की कॉन्ट्रोवर्सी देखी जा रही है। गाने में दीपिका के कपड़ों और उनकी बिकनी के रंग को लेकर जमकर बवाल मचाया जा रहा है। इस विवाद में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) भी कूद गई है।
इस बारे में बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने कहा कि टुकड़े गैंग की सपोर्टर दीपिका पादुकोण भगवा बिकनी में डांस कर रही हैं। यह उन हिंदुओं को बिल्कुल भी गवारा नहीं होगा जिनके लिए यह रंग आस्था का प्रतीक है। उन्होंने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान का भी सपोर्ट किया है जिसमें वह पठान रिलीज ना करने की चेतावनी देते दिखाई दे रहे हैं।
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनाई गई फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज की जा रही इस फिल्म से लंबे समय के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बड़े पर्दे पर वापस ही कर रहे हैं। फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है लेकिन अब यह कॉन्ट्रोवर्सी में घिरी हुई नजर आ रही है। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं।