खान की तरह इंडस्ट्री का देओल परिवार (Deol Family) भी काफी फेमस है और यहां होने वाली हर छोटी से बड़ी चीज की जानकारी फैंस को अक्सर ही चाहिए होती है। देओल फैमिली से जुड़ी हर बात जानने के लिए उत्सुक नजर आने वाले फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक जल्द ही इस घर में शहनाइयां गूंजने वाली है।
धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण (Karan) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा के साथ शादी करने जा रहे हैं जिसके चलते घर में जोर-शोर से तैयारियों का दौर जारी है। बता दें कि उनकी होने वाली वाइफ कोई और नहीं बल्कि इंडस्ट्री के चर्चित नाम फिल्म मेकर बिमल रॉय की पर पोती है।
दृशा ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से भले ही दूर रखा हो लेकिन उनकी फैमिली का ताल्लुक यहीं से है। कुछ महीनों पहले इन दोनों की सगाई की खबरें भी सामने आई थी जिसके बाद करण की टीम ने इन बातों को झुठला दिया था लेकिन अब एक बार फिर शादी की खबरें तेजी से वायरल हो रही है।