तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) मामले में रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड शीजान (Sheezan) और उसके परिवार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों को सुनने के बाद एक्टर की बहन और टीवी एक्ट्रेस फलक का कहना है कि वो जल्द ही इन बातों का जवाब देंगी।
तुनिशा की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि शीजान और उसकी पूरी फैमली मेरी बेटी को कंट्रोल कर रही थी। वो उसपर धर्म बदलने का दबाव बना रहे थे। शीजान की बहने उसे दरगाह ले जाती थी, मेरी बेटी उर्दू सीखने लगी थी।
एक्ट्रेस की मां के लगाए गए सभी आरोपों को सुनने के बाद शीजान को बहन का कहना है कि वो इन सवालों का जवाब जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के देंगी। फिलहाल उनकी पहली प्रायोरिटी उनका भाई है जिसे पुलिस ने पकड़ रखा है।