महज 20 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वालो एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड शीजान (Sheezan) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक्टर को कड़ी सजा दिए जाने की मांग भी की है।
एक्ट्रेस की मां ने कहा कि दोनों के रिश्ते के बारे में मैंने शीजान को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उसने मेरी कोई भी बात नहीं मानी। उन्होंने ये भी कहा कि तुनिशा चंडीगढ़ में क्रिसमस मनाने की सोच रही थी। हो सकता है कि ये मर्डर है क्योंकि दरवाजा खुलने के 15 मिनट बाद तक कुछ नहीं किया गया।
एक्ट्रेस की मां ने ये भी कहा है कि शीजान उनकी बेटी पर बुर्का पहनने का दबाव बनाता था। इतना ही नहीं शादी की बातों में आकर उसका व्यवहार बदल गया था और वो मुस्लिमों को तरह रहने लगी थी। वो मुझे अम्मी कहती थी और दरगाह जाने लगी थी। वो मुझसे भी दूर हो गई थी और शीजान के परिवार को अपना मानने लगी थी। उन्होंने ये भी बताया कि ब्रेकअप के दिन शीजान ने तुनिशा को थप्पड़ मारा था और उसने रो रोकर उन्हे ये बात बताई थी। उन्होंने हर हाल में अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की बात भी कही है।