तुनीशा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड मामला इस वक्त लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कोर्ट की ओर से एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड शीजान (Sheezan) को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं इसी बीच एक्टर का बयान सामने आया है जिसमें उसका कहना है कि वह निर्दोष है।
बता दें कि एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को अपने शूटिंग सेट पर मेकअप रूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उनके बॉयफ्रेंड पर एक्ट्रेस की मां ने गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
एक्टर के वकील की ओर से सामने आए बयान के मुताबिक एक्टर का कहना है कि वो निर्दोष है और उन्हें न्याय प्रणाली पर भरोसा है। वहीं आज एक्टर की जमानत अर्जी भी वकील की ओर से दायर की जाने वाली है। इसी के साथ घर का खाना और दवाई समेत बाल ना काटे जाने की एप्लीकेशन भी दी गई है।