तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड मामले में आज शीजान खान (Sheezan Khan) की जमानत याचिका पर सुनवाई होना थी जिसे 11 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। एक्टर के वकील का कहना है कि शीजान और उनकी बहनों को उर्दू नहीं आती है उन्हें सिर्फ इसलिए परेशान किया जा रहा है जो कि वह मुस्लिम है।
इस मामले में तुनिशा और शीजान के परिवार लगातार एक दूसरे पर कोई ना कोई आरोप लगा रहे हैं। पहले एक्ट्रेस की मां ने शीजान और उनके परिवार को कटघरे में खड़ा किया उसके बाद एक्टर के परिवार ने भी तुनिशा की मां पर कई तरह के आरोप लगाए।
अगली सुनवाई 11 जनवरी को रखी गई है। याचिका की सुनवाई को आगे इसलिए बढ़ाया गया क्योंकि तुनिशा के वकील की ओर से तारीख आगे बढ़ाने की मांग की गई थी और एक्ट्रेस के वकील का कहना है कि 11 तारीख को तुनिशा के परिवार का पक्ष रखा जाएगा।