एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड मामले में उनके बॉयफ्रेंड शीजान को 28 दिसंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में रखा गया है। उससे एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप के बारे में सवाल जवाब किए जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान वो रो हो रहा है।
केस से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले तो पूछताछ के दौरान शीजान अलग-अलग कहानियां बता रहा था। उसे समझ पाना मुश्किल हो रहा था लेकिन जब एक महिला अधिकारी ने उससे पूछताछ शुरू की तो वह कुछ चीज बता रहा है और बीती रात वो रोने लगा। यह जानकारी भी सामने आई है कि तुनिशा के अंतिम संस्कार में जाने की बात को लेकर शीजान ने पुलिस को कुछ भी नहीं कहा है।
यह जानकारी भी सामने आई है कि पुलिस इस केस में बहुत सतर्कता बरत रही है और हर चीज की वीडियोग्राफी की जा रही है। घटनास्थल से लेकर एक्ट्रेस के पोस्टमार्टम सहित शीजान के बयानों की वीडियोग्राफी की जा रही है ताकि कोई भी चीज कहीं भी ना छूटे।
पूछताछ में शीजान ने बताया है कि उसकी और तुनिशा की उम्र में बहुत अंतर था। दोनों के धर्म भी अलग थे इसलिए इन दोनों ने राहें जुदा की थी लेकिन पुलिस ने उसकी बात पर विश्वास नहीं किया है और हर एंगल को क्रॉस चेक किया जा रहा है।