शाहरूख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर लगातार सुर्खियों बटोर रहे हैं। कल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर दर्शकों को धमाकेदार लगा है और सब इसकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं इसी बीच साउथ इंडियन फिल्म आरआर (RRR) ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। ये ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट की गई है जिस पर शाहरुख ने खुशी जताई है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान के ट्रेलर रिलीज होने के बाद साउथ एक्टर राम चरण ने इस रिएक्शन दिया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए शाहरुख और उनकी पूरी टीम को बधाई दी थी। इसके जवाब में शाहरुख ने हो बात कही है उसने सभी का दिल जीत लिया है।
रामचरण के ट्वीट का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा थैंक यू सो मच राम चरण जब आपकी फिल्म ऑस्कर जीतकर आएगी तो प्लीज मुझे उसे छूने दीजिएगा। एसएस राजामौली के ट्वीट का भी उन्होंने जवाब दिया है। शाहरुख ने लिखा सर सुबह से ही नाटू नाटू पर डांस कर आपकी जीत सेलिब्रेट कर रहा हूं।