दिल्ली में भयानक एक्सीडेंट का शिकार हुई अंजली के मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है। इस मामले में अब अपनी बेटी को खो देने वाले परिवार के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) मदद के लिए आगे आए हैं। इस मामले में शाहरुख के एनजीओ मीर फाउंडेशन ने लड़की के परिवार की मदद करने का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीर फाउंडेशन में अंजली के परिवार को कुछ राशि दान की है हालांकि यह कितनी है इस बारे में खुलासा नहीं किया गया है। अंजली अपने घर में एक अकेली कमाने वाली थी और अपनी मां और भाई बहनों का पोषण वही कर रही थी। इसी को देखते हुए शाहरुख खान की एनजीओ ने लड़की की मां की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए यह राशि दान दी है।
ये सामने नहीं आया है कि फाउंडेशन की ओर से कितने रुपए की आर्थिक मदद की गई है लेकिन शाहरुख खान की ओर से की गई इस नेक पहल की हर जगह तारीफ हो रही है। इसके पहले भी इस फाउंडेशन की ओर से कई लोगों की मदद की जा चुकी है। शाहरुख खान ने अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर ही इस फाउंडेशन की शुरुआत की थी। जिसका लक्ष्य जमीनी स्तर पर बदलाव करते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दुनिया भर में काम करना है।