शाहरुख खान (Shahrukh Khan) , दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है। इसी बीच शाहरुख खान और जॉन अब्राहम को लेकर यह कहा जा रहा है की दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है। इन खबरों पर अब जॉन ने अपना पक्ष रखा है।
जॉन अब्राहम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि फिल्म को बनाने कड़ी मेहनत की गई है। आदित्य चोपड़ा ने मुझे कई बेहतरीन किरदार दिए हैं और सिद्धार्थ आनंद ने मेरे साथ जो किया है वो जानने लायक है। मैं बहुत कुछ बोलना चाहता हूं लेकिन 25 जनवरी तक का इंतजार करते हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले जब जॉन अब्राहम से शाहरुख खान से जुड़ी कोई बात पूछी गई थी तो उन्होंने इग्नोर कर दिया था। इसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि दोनों कलाकारों के बीच कुछ मतभेद हुआ है। हालांकि, अब एक्टर की बातों से ऐसा नहीं लग रहा है।
फिल्म पठान की बात करें तो 25 जनवरी को पूरे 4 साल बाद शाहरुख खान बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें अनुष्का शर्मा के साथ 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था।