बॉलीवुड स्टार्स की जिंदगी ऐसी होती है कि वह जो भी करते हैं उस पर पूरी दुनिया की नजर रखती है। उनकी पर्सनल लाइफ पर्सनल नहीं बल्कि नेशनल रहती है। कई सितारे अपनी निजी जिंदगी में होने वाली दखल अंदाजी से नाराज भी नजर आते हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) एक फेमस चेहरा हैं और हमेशा चर्चा में रहते हैं। इन दिनों उनकी ओर नोरा फतेही (Nora Fatehi) की हर जगह चर्चा की जा रही है। दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही है।
आर्यन खान और नोरा फतेही की कुछ तस्वीरें वायरल हुई है। यह दोनों एक ही जगह पर देखे गए। हालांकि दोनों इस जगह पर साथ नजर नहीं आए हैं लेकिन फोटो में दिख रहा बैकग्राउंड बिल्कुल एक जैसा दिख रहा है।तस्वीरें देखकर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।
तस्वीरों को देखकर कुछ लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि दोनों गुपचुप मिलकर कुछ खिचड़ी पका रहे हैं। इस बीच कुछ लोग अनन्या पांडे को याद करते भी नजर आए।