सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे सितारे हैं जो दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी लोगों के दिलों में राज करते हैं। सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म केदारनाथ में काम किया था। केदारनाथ को बने 4 साल हो चुके हैं और इस मौके पर सारा अली खान अपने को-स्टार सुशांत को याद करती हुई दिखाई दी। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने सुशांत को याद करते हुए कुछ बातें कही हैं।
सारा अली खान ने केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था। शूटिंग के दौरान सुशांत से मैंने बहुत सी बातें सीखे जो मुझे जीवन भर याद रहेगी। सुबह 4 बजे उठकर फिल्म की शूटिंग की तैयारी करना और मैगी कुरकुरे खाना मुझे सब कुछ जिंदगी भर याद रहने वाला है। इन प्यारी यादों के लिए बहुत धन्यवाद जय भोलेनाथ।
इसके अलावा सारा अली खान ने सुशांत सिंह को याद करते हुए लिखा कि जैसे चांद चमकता है उसी तरह सुशांत भी एक टिमटिमाते तारा हैं। वह हमेशा जगमगाते रहेंगे केदारनाथ से लेकर आकाशगंगा तक। सारा की पोस्ट को देखने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को एक बार फिर अपने सितारे की याद आ गई है और वह इमोशनल नजर आ रहे हैं।