Bigg Boss 16 में हर वीकेंड वार की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) को कुछ कंटेस्टेंट पर जमकर गुस्सा देखते हुए देखा गया। शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) की सलमान ने जमकर क्लास लगाई। लेकिन उनके इस बर्ताव की वजह से अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
इस वीकेंड के वार में सलमान ने प्रियंका को बोलने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और शालीन को भी जमकर लताड़ लगाई। ये देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने सलमान खान पर बायस्ड होने कहा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सलमान बाकी कंटेस्टेंट को बात करने देते हैं लेकिन प्रियंका को बिल्कुल भी नहीं बोलने देते हैं।
सोशल मीडिया पर नेटिजंस का कहना है कि कितना पक्षपात से भरा हुआ शो है। एक यूजर ने कहा अपने सकने प्रियंका को बोलने का थोड़ा तो मौका दीजिए। वहीं शालीन को लेकर यूजर्स ने कहा कि सलमान हमेशा उन्हें ही डांट लगाते हैं और सारा दोष उन्हे ही दिया जाता है। इस तरह से सलमान पर पक्षपात के आरोप लगाकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।