बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों अपने फिनाले के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है। कंटेस्टेंट ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इन सब के बीच शालीन (Shalin) और टीना (Tina) का ड्रामा बड़ा ही कंफ्यूजन है। सलमान खान (Salman Khan) इस बात को लेकर एक बार फिर दोनों की क्लास लगाते नजर आने वाले हैं।
इस बार शुरुआत टीना दत्ता से होगी जहां उन्हें के वर्ड बोलते हुए सलमान कहेंगे कि घर में आने से पहले शालीन ने मुझसे चीप चीजे मांगी थी। टीना आपने प्रियंका से ये सारी बातें तब कही है जब आपके और शालीन के बीच चीजे बिगड़ गई है। इसके पहले जब सब ठीक चल रहा था तब आपने कुछ क्यों नहीं कहा।
सलमान की बातें सुनकर टीना रोने लगती हैं और कहती हैं कि वो जस्टिफिकेशन दे देकर थक चुकी हैं और अब उन्हें घर से बाहर जाना है। इसके बाद एक्ट्रेस को बिग बॉस से वॉलेंट्री एग्जिट मांगते हुए भी देखा गया।
सलमान खान का गुस्सा यहीं नहीं रुका उन्होंने शालीन को उन बातों को भी दोहराया जो उन्होंने टीना के बारे में कही थी। ये सुनकर शालीन कहते हैं कि वो बार बार अपने पास्ट की चीजों को हर बात के बीच में लाना पसंद नहीं करते हैं। बता दें कि टीना ने हाल ही में इस बात को भी एक्सेप्ट किया है कि शालीन और उनके बीच बहुत सी बातें बाहर ही तय हो गई थी।अब ये बातें गेम पर क्या असर दिखाती है ये देखने लायक होगा।