बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों आदिल दुर्रानी (Adil Khan) के साथ अपनी शादी की चर्चा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले दिनों यह खबर सामने आई थी कि आदिल ने राखी के साथ निकाह को कबूल करने से मना कर दिया है। लेकिन अब उन्होंने एक्ट्रेस के साथ अपने रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है और ऐसा सलमान खान (Salman Khan) की वजह से हुआ है।
राखी सावंत ने मीडिया के सामने बात करते हुए बताया कि मेरे भाई सलमान खान है मेरा घर बचा लिया है उन्होंने आदिल को फोन करके समझाया और इसके बाद इन्होंने हमारी शादी को एक्सेप्ट किया है। आदिल दुर्रानी ने भी कहा कि सलमान भाई ने मुझे फोन करके कहा कि जो भी बात है उसे एक्सेप्ट करो सच का सामना कर सामना करो।
इस दौरान राखी यह कहती हुई भी नजर आई कि मेरे भाई के होते हुए कुछ चीज बिगड़ सकती है क्या। आदिल उनके दामाद है और वह भाई की बात कैसे टाल सकते हैं। आदिल के अपनी शादी को एक्सेप्ट कर लेने के बाद राखी काफी खुश दिखाई दी।