कॉमेडी स्टार रितेश देशमुख
(Riteish Deshmukh) का आज बर्थडे है। उनके बर्थडे के इस मौके पर बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है और सलमान खान (Salman Khan) ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है। उन्होंने रितेश देशमुख की आने वाली मराठी फिल्म वेड के गाने का एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
सलमान खान (Salman Khan) ने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म वेड के गाने का टीजर शेयर किया है। इस वीडियो में वह रितेश देशमुख के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने मराठी में लिखा भाई का बर्थडे है गिफ्ट तो बनता ही है। इस फिल्म में सलमान खान का स्पेशल अपीरियंस दिखाई देने वाला है। दोनों कलाकारों की एक दूसरे के साथ वैसे भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
अपनी इस मराठी फिल्म के जरिए रितेश देशमुख डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं जिसमें उनकी पत्नी जेनेलिया भी नजर आने वाली हैं। सलमान खान के फिल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह साल 2023 में एक के बाद एक दो फिल्में लेकर आने वाले हैं। किसी का भाई किसी की जान में वह जहां पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे तो वहीं टाइगर 3 में वह कटरीना कैफ के साथ दिखाई देने वाले हैं। दर्शकों को दोनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।