बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)
के आने वाले एपिसोड में काफी धमाल होने वाला है। एक बार फिर कंटेस्टेंट एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा करते दिखाई देने वाले हैं।अर्चना, टीना (Tina) और एमसी स्टेन (MC Stan) के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा देखा जा रहा है। वहीं साजिद (Sajid Khan) और प्रियंका (Priyanka) भी एक दूसरे से भिड़ेंगे।
घर में ये बवाल कैप्टंसी टास्क करते समय सामने आएगा. साजिद प्रियंका को कैप्टन ना बनाने के लिए तरह तरह की चाल चलेंगे। वह अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को नया कैप्टन बनते देखना चाहते हैं। वह प्रियंका को कैप्टंसी टास्क हराने और घर से बाहर करने की प्लानिंग अपनी टीम के साथ करते हैं.
साजिद कैप्टंसी टास्क के समय प्रियंका और अब्दु को बास्केट से बाहर निकलने को कहते है. प्रियंका मना कर देती हैं और कहती हैं कि यह वो डिसाइड नहीं कर सकते हैं कौन बास्केट में कब बैठे और कब नही। इस पर साजिद, प्रियंका को टास्क से बाहर करने की बात करते दिखाई दिए।
इस दौरान प्रियंका और साजिद की जमकर बहस होती है. दोनों के लड़ाई झगड़े में टीना बीच में कूद पड़ती हैं और कहती हैं कि आप प्रियंका को डिस्क्वॉलिफाई कर दो। फिर साजिद शिव, निमृत, अब्दु और एमसी स्टेन के साथ प्रियंका को घर से बाहर करने की प्लानिंग करते हैं।
हालांकि नॉमिनेशन की प्रक्रिया में प्रियंका सुरक्षित हैं. साजिद खान, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता, श्रीजिता डे, अर्चना गौतम और सुंबुल नॉमिनेट हुए हैं. इनमें से कोई एक घर से बाहर हो जाएगा।