एक्ट्रेस सैयामी खेर ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन आज तक उनकी फिल्मों को सफलता नहीं मिल सकी है। लेकिन अब लगता है कि एक्ट्रेस अपने करियर को नया मुकाम देने की तैयारी में हैं। वो जल्द हो स्पोर्ट्स ड्रामा में नजर आने वाली हैं।
इंडस्ट्री में तो हम कई क्रिकेटर्स की जिंदगी पर बनी फिल्में देख चुके हैं लेकिन इस बार जो कहानी पर्दे पर आने वाली है वो अब तक की कहानियों से बहुत अलग होने वाली है। ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जो दिव्यांग होने के बाद भी क्रिकेटर बनने का सपना देखती है। घूमर नाम की इस फिल्म में दिखाए गए क्रिकेटर के संघर्ष कर किसी की जिंदगी को एक नए जोश से भर देगा।
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आने वाले हैं।फिल्म को लेकर एक्ट्रेस का कहना है कि ये कि ये किरदार मेरा अब तक का सबसे मुश्किल किरदार रहा है। ये क्रिकेटर की फिल्म है इसलिए मुश्किल नही थी बल्कि एक विकलांग क्रिकेटर की कहानी है इसलिए ज्यादा मुश्किल है।
घूमर फिल्म को आर बाल्की बना रहे हैं। वो पहले चीनी कम, पैडमैन और पा जैसी शानदार फिल्में बना चुके हैं। आखरी बार उन्होंने क्राइम थ्रिलर चुप बनाई थी। इस फिल्म को कहानी हंगरी के राइट हैंड शूटर Koroly Tackacs से प्रेरित है, जिन्होंने अपने हाथ में गंभीर चोट लगने के बाद बाएं हाथ से दो ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते थे।