बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर परेश रावल इन दिनों अपने एक बयान के चलते मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैंपेन के दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जिसकी जमकर आलोचना की जा रही है। इस बयान के चलते अब उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया जा चुका है।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मोहम्मद सलीम ने उनके खिलाफ कोलकाता में शिकायत दर्ज करवाई है।
सलीम ने परेश रावल द्वारा बयान के जरिए देशभर में दंगे फैलाने और बंगाली तथा अन्य समुदाय में सद्भावना खराब करने का आरोप लगाते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि परेश रावल के बयान की वजह से बंगाली प्रवासियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि परेश रावल ने कैंपेन के दौरान बगलादेशी, रोहिंग्या और मछली के बारे में कुछ ऐसी बात बोल दिया जिसके कारण बवाल मचा हुआ है। प्रचार के दौरान परेश ने कहा था कि गैस सिलेंडर महंगे हैं लेकिन उसकी कीमत कम हो जाएगी। गुजरात के लोग महंगाई बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन पास में रहने वाले घर में रोहिंग्या आ जाए तो क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे? उनके इस बयान पर जमकर बवाल मचा हुआ है।
बयान को लेकर आलोचना होने के बाद परेश रावल ने ट्वीट करते हुए माफी भी मांग ली है और उन्होंने कहा है कि यह मसला निश्चित रूप से मछली का नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते और खाते हैं। मेरा मतलब यहां सिर्फ अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से था। इसके बाद भी अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं।