पैन इंडिया फिल्म आरआरआर (RRR) लगातार अपना जलवा बिखेरते नजर आ रही है। एसएस राजामौली (SS Rajamauli) की इस फिल्म ने हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हासिल कर सभी को हैरान कर दिया था। इस बीच फिल्म ने एक और सफलता अपने नाम की है और उसे बेस्ट क्रिटिक्स अवार्ड से नवाजा गया है। अवॉर्ड के सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है।
क्रिटिक अवार्ड ने ट्विटर के जरिए ट्वीट करते हुए लिखा कि आरआरआर को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस फिल्म में अर्जेंटीना 1985, क्लोज, डिसीजन टू लीव समेत कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
ट्विटर के जरिए एसएस राजामौली का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह हाथों में ट्रॉफी लिए बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। आरआरआर का एक और सफलता अपने नाम करना ना सिर्फ फिल्म की टीम बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है और यह जानकारी सामने आने के बाद बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है।