टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार रहे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज बर्थ एनिवर्सरी है। एक्टर तो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के बीच मौजूद हैं। बर्थ एनिवर्सरी पर हर कोई उन्हें अपने अंदाज में याद कर रहा है। इसी बीच एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने भी उन्हें याद करते हुए कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।
रिया चक्रवर्ती ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह सुशांत के साथ नजर आ रही हैं और दोनों चाय के कप के पीछे छुपे हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों इस तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर में कुछ लिखा तो नहीं है लेकिन हार्ट इमोजी कैप्शन में जरूर डाला है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्टर के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगाए थे। परिवार का कहना था कि रिया के सुशांत की जिंदगी में आने के बाद से सब कुछ बहुत बदल गया था और उनके बेटे की जिंदगी खराब हो गई थी। इतना ही नहीं इस केस में निकल कर आए ड्रग एंगल में भी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई का नाम सामने आया था और दोनों को कुछ दिनों के लिए जेल में भी रहना पड़ा था। हालांकि, अब उन्हें इन आरोपों से छुटकारा मिल गया है.