रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल एक्ट्रेस में से एक हैं. कोई ना कोई वजह हमेशा ही उनकी चर्चा का वजह बनती हैं. अब उनका एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है जिसके सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भी निकल रहा है.
सोशल मीडिया पर रिया का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो सीढ़ियों पर चढ़ते हुए लड़खड़ाती हुई नजर आ रही हैं. वह औंधे मुंह गिरते हुए बची और पैपराजी उन्हें संभल कर चलने का बोलते हुए नजर आए. इस दौरान रिया उनपर ही भड़क गई और कहने लगी की क्यों पीछे पड़ रहे हो.
इसका वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें सहानुभूति तो नहीं दिखाई बल्कि उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे. एक यूजर ने कहा अपनी गलती मान लो मैडम, दूसरा यूजर ने लिखा और कितना गिरोगी मैडम, इसके अलावा और भी कई कमेंट वीडियो पर देखे जा रहे है. इस समय रिया अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में हैं और उनका नाम बंटी सजदेह के साथ जोड़ा जा रहा है.