बॉलीवुड में इन दिनों साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों के जबरदस्त रीमेक बनते हुए देखे जा रहे हैं। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से लेकर दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म द इंटर्न भी रीमेक ही है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि हॉलीवुड फिल्म द ट्रांसफर टका भी रीमेक बनाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्टर का हिंदी रिमेक विशाल राणा (Vishal Rana) बनाने वाले हैं। उन्होंने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। एक्शन फ्रेंचाइजी में वह रणवीर सिंह, रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेने वाले हैं।
फिल्म को शुरू होने में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन स्क्रिप्टिंग पर काम शुरू कर दिया गया है। विशाल राणा ने हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर को भी डायरेक्ट किया है। अगर विशाल राणा इस फिल्म में तीनों कलाकारों को लाते हैं तो यह पहली बार होगा जब रणवीर टाइगर और रितिक एक साथ काम करेंगे। इसके पहले टाइगर और रितिक वॉर में साथ नजर आ चुके हैं।