एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने आस्क मी क्वेश्चन सेशन रखा था। एक्यूजन ने कहा कि उनमें और रवीना टंडन के बचपन में डिफरेंट पता कर पाना बहुत मुश्किल है। ये बात सुनकर एक्ट्रेस ने यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
एक्ट्रेस ने सवाल के जवाब में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा अपनी आंख का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाओ, मैं फंड करवा दूंगी। एक्ट्रेस के मुंह तोड़ जवाब को सुनकर फैंस उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने बेहतरीन काम किया है वो ओटीटी पर डेब्यू भी कर चुकी हैं और जल्द ही उनकी बेटी राशा भी बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली है।
जानकारी के मुताबिक अजय देवगन की एक्शन एडवेंचर फिल्म से रवीना की बेटी राशा और अजय के भतीजे अमान डेब्यू करने की तैयारी में हैं। दोनों कलाकारों का के लिए ट्रेनिंग सेशन भी शुरू हो चुका है। वहीं रवीना भी लंबे समय के बाद संजय दत्त के साथ फिल्म घुड़चढ़ी से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं।