रत्ना पाठक शाह(Ratna Pathak Shah) इन दिनों उस समय के आने का इंतजार करें हैं जब बॉलीवुड में चल रही नेगेटिव पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। उनका कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री नफरत के दौर से गुजर रही है लेकिन पॉजिटिविटी का दौर जरूर आएगा। उन्होंने पठान विवाद पर भी अपनी राय रखते हुए बहुत सी बातें कही है।
फिल्म के गाने बेशर्म में दीपिका के पहने गए कपड़ों पर मचे विवाद को लेकर रत्ना पाठक शाह का कहना है कि एक आर्टिस्ट के तौर पर यह बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है कि आपने कब कौन से रंग के कपड़े पहने हैं। उन्होंने कहा कि यह बात करने का कोई लॉयल टॉपिक नहीं है। वह कहती दिखाई देंगी हम नासमझी के द्वार में जी रहे हैं और यही सब बातें दिमाग में चलती रही तो कुछ भी ठीक नहीं होगा।
आगे रत्ना पाठक शाह ने कहा कि इस वक्त लोग जितने एक्टिव देख रहे हैं उससे कहीं ज्यादा सेंसिबल लोग इस दुनिया में मौजूद है। जो फिलहाल चल रहा है वह ज्यादा लंबा नहीं चलेगा क्योंकि इंसान एक वक्त तक ही नफरत का दौर झेल सकता है। एक दिन पॉजिटिविटी जरूर आएगी और नफरत खत्म होगी और मुझे उस दिन का इंतजार है।