साउथ के चर्चित चेहरे रामचरण (Ramcharan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनकी जमकर चर्चा की जा रही है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में पहुंचे ये दोनों सितारे अपने इंग्लिश एक्सेंट के चलते लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
दोनों के वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा दोनों ने एक ही क्रैश कोर्स किया है। वहीं दूसरे यूजर का कहना था कि इन दोनों ने वहीं से पढ़ा है जहां से प्रियंका चोपड़ा ने क्लास ली है। तीसरे यूजर ने कहा कि ये एवरेज इंडियन बिहेवियर है। इसके अलावा और भी रिएक्शन सामने आए हैं।
बता दें कि विदेशी मीडिया से बात करने के दौरान दोनों ही एक्टर रामचरण (Ramcharan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ये कहते दिखाई दिए कि हमने सोचा कि राजामौली के ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा कि और यह गाना अच्छे से परफॉर्म करेंगे। उनके बोलने के इसी तरीके को देखकर फैंस बहुत हैरान हो गए और तरह तरह की बातें करने लगे।