एसएस राजामौली (SS Rajamauli) इन दिनों अपनी फिल्म आरआरआर (RRR) की सफलता का स्वाद चखते हुए नजर आ रहे हैं। ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म को अवॉर्ड दिए जा रहे हैं और फिल्म की पूरी टीम काफी खुश दिखाई दे रही है। इसी बीच बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट के जरिए एसएस राजामौली को जान से मारने की धमकी दे दी है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
रामगोपाल वर्मा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा एसएस राजामौली अपनी सुरक्षा को थोड़ा बड़ा लीजिए क्योंकि फिल्म मेकर्स का एक ग्रुप बनाया गया है जो आप को जान से मारने की प्लानिंग कर रहे हैं और उसमें मैं भी शामिल हूं मैं यह बातें आपको इसलिए बता रहा हूं क्योंकि मैंने चार गिलास पी लिया है. रामगोपाल वर्मा ने मजाकिया अंदाज में एसएस राजामौली की तारीफ करने की कोशिश की है लेकिन ऐसा करने वाले वह अकेले नहीं है बल्कि दुनिया भर में एसएस राजामौली के नाम का डंका बज रहा है.
उनकी फिल्म के गाने नाटू नाटू को हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए सम्मानित किया गया था। वहीं फिल्म को बेस्ट क्रिटिक चॉइस अवार्ड से भी नवाजा गया है और अब ये ऑस्कर की दौड़ में दौड़ रही है। एसएस राजामौली पिछले 12 सालों में 12 फिल्में हिट दे चुके हैं और अब तो यह कहा जाता है कि वह जिस फिल्म को हाथ लगा दे वह सोना बन जाती है।