ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल (Adil) के साथ अपनी शादी की चर्चाओं को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर कोर्ट मैरिज और निकाह के बारे में जानकारी दी थी। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह हिजाब पहने नजर आ रही हैं।
राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर खुद ही यह वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ऑरेंज रंग का हिजाब पहने नजर आ रही हैं। इस वीडियो की शुरुआत में वो हिजाब में हैं और इसके बाद आदिल के साथ मस्ती कर रही हैं। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह के रियाक्षण दे रहे हैं।
इसके पहले राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें वह जोर-जोर से रो रही थी और आदिल के साथ अपनी शादी के बारे में बातें कर रही थी। उनके इस वीडियो ने भी जमकर धमाल मचाया था।