बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हमेशा किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बात फिर वह सुर्खियों में आ गई हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म जॉयलैंड की तारीफ की है और इसका क्लिप अपने सोशल मीडिया से शेयर भी किया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी फिल्म जॉयलैंड की इस समय काफी चर्चा हो रही है क्योंकि इस फिल्म को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है और यह पाकिस्तान की पहली फिल्म है जो यहां तक पहुंची है। प्रियंका चोपड़ा को भी इस फिल्म की तारीफ करते हुए देखा गया और उन्होंने फिल्म की टीम को टैग करते हुए बधाई दी है।
इंस्टाग्राम पर फिल्म की क्लिप शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा जॉयलैंड फिल्म देखना बहुत खास है। इस कहानी को पर्दे पर लाने के लिए पूरी टीम को बहुत बधाई सभी को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। बता दें कि इस फिल्म को लेकर पाकिस्तान में काफी विवाद हुआ था और सरकार ने इसे अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री करार देते हुए प्रतिबंधित करने की कोशिश भी की थी। इसके बावजूद भी जॉयलैंड सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म सम्मान के लिए चुनी गई है।