पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है और बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं। अपने बेहतरीन गानों के चलते वह हमेशा ही सुर्खियों में बने रहता है लेकिन इस वक्त वह किसी और वजह से चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उन्हें कम्युनिस्टों के बारे में बात करते हुए देखा जो आपने बताया कि उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई थी।
पीयूष मिश्रा ने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वह कम्युनिस्टों की राह पर चल पड़े थे और इस चक्कर में अपने मां-बाप पत्नी और पूरे परिवार से दूर हो गए थे।
उन्हें जाता था कि परिवार गंदा होता है, मां-बाप गंदे होते हैं, तुम्हें समाज के लिए कुछ करना है और जब वह कहते थे कि वह भी तो समाज का हिस्सा है तो उन्हें कहा जाता था कि नहीं समाज अलग होता है। 20 साल उन्होंने कम्युनिस्टों के चक्कर में गंवा दिए और अपने परिवार को पूरी तरह से भुला दिया।
मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह थक जाने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह बुरा बेटा और पति बन चुके हैं लेकिन बुरे बाप नहीं बन सकते और अब उन्हें कुछ और करना होगा इस तरह से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया की तरफ रुख किया और अपनी बेहतरीन काम से इंडस्ट्री में शानदार मुकाम पाया।