हाल ही में ओटीटी पर दो फिल्में
आई हैं तड़का और कला लेकिन दोनों ही अपना कमाल नहीं दिखा सकी। तड़का में जहां नाना पाटेकर नजर आए तो उनके नए लुक को देखने के लिए लोगों ने फिल्म तो देखी लेकिन यह उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।
वहीं दूसरी फिल्म कला लोगों ने इरफान खान के बेटे के अभिनय को देखने के लिए देखी लेकिन यह फिल्म लोगों की समझ से परे थी। इन दोनों की फिल्मों से अपेक्षा बिल्कुल कमर्शियल और बॉलीवुड सिनेमा की तरह नहीं की जा रही थी लेकिन लीक से हटकर आनंद पाने की जिज्ञासा दोनों ही फिल्म ने खत्म कर दी।
फिल्म तड़का की बात करें तो अपने नाम की तरह बिल्कुल भी नहीं रही और इसमें किसी ठंडी दाल का स्वाद नजर आया, जिसे बिना तड़का लगाए परोस दिया गया हो। वहीं कला दर्शकों का बिलकुल भी मनोरंजन नहीं कर सकी। इसे देखकर लोगों को सिनेमा की जगह किसी आर्ट थीम फोटोशूट देखने का एहसास हुआ।