शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार था लेकिन रिलीज के साथ ही मेकर्स की चिंता बढ़ गई है क्योंकि फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।
देशभर में फिल्म के खिलाफ चले बॉयकॉट ट्रेंड के बाद इसे बड़े लेवल पर रिलीज किया गया लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म ऑनलाइन साइट पर उपलब्ध है। रिलीज से पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पहले दिन इसके 50 से 60 करोड़ रुपए का बिजनेस करने का अनुमान जताया गया था। अब ऑनलाइन लीक का इसपर क्या असर होता है ये देखने वाली बात होगी।
कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने फिल्म देखने वाले दर्शकों से आग्रह किया था कि फिल्म के वीडियो ना बनाएं और सोशल साइट पर कुछ भी अपलोड ना करें बल्कि सिनेमाघरों में इस फिल्म का आनंद लें। लेकिन ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है और हर जगह फिल्म लीक होने की जानकारी सामने आ रही है।