साजिद खान (Sajid Khan) इस समय बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में गेम खेलते दिखाई दे रहे हैं लेकिन उन पर लगने वाले आरोपों का सिलसिला लगातार जारी है। शर्लिन चोपड़ा, मंदाना करीमी और अहाना के बाद अब मराठी एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड (Jayshree Gaikwad) ने भी उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। किसने बताया कि जब वह काम के सिलसिले में साजिद खान से उनके ऑफिस मिलने गई थी तो उनके साथ गलत व्यवहार किया गया था।
एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि मैं हिंदी और मराठी इंडस्ट्री में बीते 8 सालों से काम कर रही हूं। 8 साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे एक पार्टी में साजिद खान से मिलाया था और मैं बहुत खुश हो गई थी। तब उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं एक फिल्म पर काम कर रहा हूं मेरे ऑफिस आना हो सकता है तुम्हारे लिए कुछ निकल जाए।
एक्ट्रेस ने बताया कि जब मैं उनके ऑफिस पहुंची तो वो वहां पर अकेले थे। वो मुझे यहां वहां छूने लगे और गंदे कमेंट्स पास करने लगे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो लेकिन मैं तुम्हे काम क्यों दूं। इस पर मैंने कहा कि आप क्या चाहते हैं मैं बहुत अच्छी एक्टिंग करती हूं। तो उसने कहा मैं जो बोलूंगा वो तुझे करना पड़ेगा, ये सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं वहां से निकल गई।
इंडस्ट्री में चले मी टू अभियान के दौरान साजिद खान (Sajid Khan) पर कई अभिनेत्रियों ने गंभीर आरोप लगाए थे जिसके चलते डायरेक्टर का पूरा करियर बर्बाद हो गया था। फिलहाल वह बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं। यहां पर उन्होंने यह भी बताया था कि घमंड के चलते उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में बना दी थी जो फ्लॉप साबित हुई।