करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित फिल्म मेकर है और हमेशा ही किसने किसी बात के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। 25 मई को वह अपना 51 वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं और इस मौके पर वो एक खास अनाउंसमेंट करने वाले हैं, जो फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होने वाला है।
करण जौहर को इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो चुके हैं। कल उनका जन्मदिन है और इस मौके पर धर्मा प्रोडक्शन की ओर से एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की गई है। जिसमें लिखा गया है कि कुछ बड़ा अनाउंसमेंट होने वाला है, आपको जल्दी पता चल जाएगा 25 ऑन 25।
इस पोस्ट के सामने आने के बाद ही कयास लगाए जा रहे हैं कि करण जौहर, जिन्होंने 25 साल पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। वह अब अपने रोमांटिक और फैमिली ड्रामा फिल्मों से अलग एक्शन फिल्म बनाने की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। आ रहा है कि उनकी इस फिल्म में वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे नजर आने वाले हैं और फीमेल एक्टर की फिलहाल तलाश की जा रही है। अब इन बातों में कितनी सच्चाई है ये कल की अनाउंसमेंट से पता लगेगा।