आज सुबह टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya)की रोड एक्सीडेंट में मौत होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है और अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का निधन हो गया है।
वह सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाते हुए दिखाई देते थे। शो के राइटर सिद्धार्थ नागर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह एक इवेंट में शामिल होने के लिए गए थे तभी उन्हें नितेश के निधन की जानकारी मिली। जानकारी के मुताबिक वह शूटिंग के लिए इगतपुर गए हुए थे और वहां पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
नितेश टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरे थे और उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री के साथ फिल्मी दुनिया में भी नाम कमाया है। उन्हें शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में बेहतरीन काम करते हुए देखा गया था। इसके अलावा प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा से उन्हें बहुत पहचान मिली थी।